लिफ्ट के अंदर फंसा युवकों का ग्रुप, दो बेहोश

रुड़की। फिल्म देखकर ग्राउंड फ्लोर पर आने के दौरान युवकों का एक ग्रुप लिफ्ट में फंस गया। इस बीच दम घुटने से दो युवक बेहोश हो गए। युवकों ने लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी परिजनों और पुलिस को फोन पर दी। जिसके बाद पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस और कर्मचारियों की मदद से युवकों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया। बेहोश युवकों को परिजन अपने साथ उपचार के लिए लेकर गए। केयर टेकर के अनुसार युवकों ने लिफ्ट के अंदर छेड़छाड़ की थी। जिस वजह से वह बंद हो गई थी। दूसरी ओर पुलिस को मामले में तहरीर दी गई है। सिनेमा हॉल केयर टेकर पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। हरिद्वार हाईवे पर मनोरंजन हब है। शुक्रवार रात कलियर निवासी मुदस्सिर, सुबहान खान, जावेद, फरदीन, आशु और असद आदि युवकों का एक ग्रुप फिल्म देखने गया था। फिल्म पूरी होने पर युवकों ने ग्राउंड फ्लोर पर आने के लिए लिफ्ट की मदद ली। लिफ्ट के खुलने के बाद सभी उसके अंदर आ गए। इस दौरान लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट को बंद होता देख युवकों में चीख-पुकार मच गई। उन्होंने मदद के लिए अपने परिचितों व अन्य लोगों को फोन किया। इस दौरान दम घुटने से फरदीन और आशु बेहोश होने लगे। सूचना पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद पुलिस व हॉल कर्मचारियों ने किसी तरह युवकों को बंद लिफ्ट से बाहर निकाला। बेहोश युवकों को परिजन अपने साथ उपचार के लिए लेकर गए। जिसके बाद युवकों के साथ परिजनों भी कोतवाली पहुंचे और मामले में पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

मनोरंजन हब की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
युवकों के परिजनों का दावा है कि हॉल के कोई भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं है। शुक्रवार रात दो या तीन कर्मचारी ही वहां पर मौजूद थे। गूगल सर्च के बाद हॉल के संपर्क नम्बर पर फोन किया गया था। लेकिन दो से अधिक कॉल करने के बावजूद किसी ने फोन नहीं उठाया। करीब तीस से चालीस मिनट तक लिफ्ट में ही युवक फंसे रहे। दो युवक दम घुटने से बेहोश तक हो चुके थे। यदि समय रहते युवकों को बाहर नहीं निकाला जाता तो जान बचनी मुश्किल थी।

लिफ्ट के बटनों में छेड़छाड़ का आरोप
 मनोरंजन हब के केयर टेकर अर्चित जैन ने बताया कि करीब दस युवक नाइट शो देखने के लिए आए थे। युवकों ने शो के दौरान भी काफी हो-हल्ला मचाया। जिसकी कुछ दर्शकों ने शिकायत की थी। नाइट शिफ्ट पूरी होने पर हॉल कर्मचारियों ने घर जाने की तैयारी शुरू कर दी थी। कुछ कर्मचारी वहां मौजूद भी थे। शो के बाद युवकों ने लिफ्ट की मदद ली। लिफ्ट में लिमिट से ज्यादा युवक अंदर घुस गए और बटनों में छेड़छाड़ की गई। जिसकी वजह से लिफ्ट हैंग हो गई थी। हालांकि कर्मचारियों ने युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया था।