एलआईसी एथलेटिक्स मीट का ओवरऑल चैंपियन बना

देहरादून(आरएनएस)।  अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर एथलेटिक्स मीट में एलआईसी ने महिला और पुरुष दोनों वर्गों में चैंपियनशिप अपने नाम की। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल खेले गए। 100 मीटर दौड़ में एलआईसी की नीतू मैथ्यू ने प्रथम स्थान, केनरा बैंक की अंजू एएस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में कोल इंडिया की अनिमा कुजूर और लता गुप्ता क्रमश: पहले, दूसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो में बीएसएनएल की प्रवीन कुमारी पहले और कोल इंडिया की के मानविता दूसरे स्थान पर रही। ट्रिपल जंप में एलआईसी का दबदबा रहा। एलआईसी की जॉयलिन लोबो ने पहला और हर्षिणी कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में एलआईसी के धर्मवीर पहले और संदीप कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में बीएचईएल के शेखर चंद्र पहले और ईएसआईसी के सुरेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे। पुरुष और महिला वर्ग में एलआईसी टीम चैंपियनशिप विजेता रही। पुरुष वर्ग में एलआईसी के अंशु राय को बेस्ट एथलीट और महिला वर्ग में एलआईसी की सोनम को बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाज़ा गया। एलआईसी के कार्यकारी निदेशक सलिल विश्वनाथ तिवारी, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आलोक गुप्ता, पब्लिक सेक्टर स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के ओमप्रकाश धानी और रमेश सचदेवा ने संयुक्त रूप से विजेताओं को मेडल प्रदान किए। मौके पर डा. विकास सांगवान, प्रादेशिक प्रबंधक नवीन कुमार, ओलंपियन मनीष रावत, संजीव कुमार सिंह, आनंद सिंह रावत, भूपेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।