एलआईसी एजेंट बनकर शिक्षक से 23.42 लाख ठगे

रुद्रपुर(आरएनएस)। एलआईसी एजेंट बनकर ठगों ने एक शिक्षक से 23.42 लाख की ठगी कर ली। ठगों ने एलआईसी की यूनिट वैल्यू और रिफंड का लालच देकर शिक्षक को अपने जाल में फंसाया था। शिक्षक की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, महेश चन्द्र पुत्र दयाराम पंचोली निवासी लक्ष्मीपुर लच्छी धनौरी पटट्टी काशीपुर ने बताया कि वह वर्तमान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भ्याड़ी सल्ट, अल्मोड़ा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। उनके पास 23 जून 2025 को अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को नवीन शुक्ला एलआईसी प्रतिनिधि बताया। इसके बाद एक महिला और कथित एचओडी प्रेमचंद कोठारी नामक व्यक्ति ने भी कॉल कर उन्हें विश्वास में लिया। ठगों ने दावा किया कि उनकी एलआईसी यूनिट वैल्यू बन चुकी है और समय पर पैसा क्लेम न करने के कारण रकम वापस चली गई है। रकम वापस पाने के लिए पहले कुछ अमाउंट जमा करने को कहा गया। ठगों की बातों में आकर उन्होंने 23 जून से 3 अगस्त के बीच विभिन्न बैंक खातों में कुल 23,42,097 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इनमें 19 ट्रांजेक्शन फोन-पे और जी-पे के माध्यम से एसबीआई खाते से और 5 ट्रांजेक्शन जिला सहकारी बैंक से एनईएफटी के जरिए किए गए। अंतिम 12 हजार रुपये जमा करने के बाद ठगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पूरी रकम 10 अगस्त तक खाते में आ जाएगी। लेकिन जब रुपये नहीं आए और सभी मोबाइल नंबर बंद हो गए, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ठगों द्वारा प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर, बैंक खातों और यूपीआई आईडी खंगाले जा रहे हैं।