21/01/2024
लेनदेन के तनाव में सफाई कर्मी ने की आत्महत्या
रुड़की(आरएनएस)। लेनदेन के तनाव में कस्बे के युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव तांशीपुर निवासी जोगेश ने शनिवार की देर शाम अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब जोगेश के आत्महत्या करने की सूचना मिली तो उन्होंने शोर मचाकर लोगों को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जोगेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया।