12/07/2024
लेखपाल संघ 18 जुलाई से डीएम कार्यालय पर धरना देगा
हरिद्वार(आरएनएस)। लक्सर तहसील के लेखपाल के साथ मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड लेखपाल संघ 18 जुलाई से डीएम कार्यालय पर धरना देगा। लेखपालों के कार्यबहिष्कार के चलते तहसीलों में राजस्व संबंधी नहीं हो पा रहे हैं। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी लक्सर तहसील में उनका धरना जारी रहा। उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष देवेश घिल्डियाल ने बताया कि बीते 18 जून को लक्सर तहसील के लेखपाल के साथ एक प्रधान ने अभद्रता कर मारपीट की थी। पुलिस की ओर से आरोपी पर मुकदमा भी दर्ज किया गया लेकिन अभी तक आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण के चलते आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है।