विधायक नेगी ने किया मासी-डोबरी सडक़ का शिलान्यास
अल्मोड़ा। रक्षाबंधन के दिन डोबरी गांव को मोटर मार्ग का काम शुरू हो गया है। इससे ग्रामीण बेहद खुश हैं। लंबे समय से मासी- डोबरी मोटरमार्ग के लिए ग्रामीण मांग कर रहे थे। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी ने मोटर मार्ग का शिलान्यास कर निर्माण शुरू करवाया। गौरतलब है कि लंबे समय से मोटर मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन सोमवार को रक्षाबंधन के दिन मोटर मार्ग का उद्घाटन कर दिया गया है। अब मोटर मार्ग निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। मोटर मार्ग का उद्घाटन करते हुए विधायक नेगी ने कहा कि विधानसभा में एक भी गांव सडक़ सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। कहा मोटर मार्गो से प्राथमिकता के आधार पर दूरस्थ गांव को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को विकास कार्यों में सहभागिता के साथ आदर्श विधानसभा बनाने की बात भी कही। साथ ही प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी दी। ग्रामीणों ने कहा गांव के लिए सडक़ सुविधा नहीं होने के कारण मुख्य बाजार मासी के साथ खेती के लिए उन्हें 3 से 4 किलोमीटर पैदल आना पड़ता था, जिससे दूर की खेती बंजर पड़ गई है। यहां प्रधान मासी दीपा मासीवाल, बीडीसी सदस्य भगवत राम, चंदन सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान भगवत सिंह रावत, सुभाष बिष्ट, हरीश उपाध्याय, अर्जुन सिंह, नंद किशोर आर्य, गिरीश आर्य, राम सिंह, रणजीत सिंह रावत, दिनेश मासीवाल, बबलू रावत, उमेश रावत, गिरधर बिष्ट, पूरन संगेला, ममता रावत, रेनू रावत, चंपा, कविता, लीला, पुष्पा, जानकी , शीला आदि मौजूद रहे।