ई-लोक अदालत की तैयारी में जुटा विधिक सेवा प्राधिकरण
बागेश्वर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ई-लोक अदालत की तैयारी में जुट गया है। 12 सितंबर को जिला न्यायालय परिसर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ड्राफ्ट बॉक्स के माध्मय से वादी अपना प्रार्थना पत्र जमा कर सकता है। इसके अलाव ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज की जा सकती है। सिविल जज सीनियर डिवीजन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव त्रिचा रावत ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिले में 12 सितंबर को ई-लोक अदालत का अयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया जा रहा है। अदालत में धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, 138 एनआई एक्ट, पारिवारिक विवाद से संबंधित वाद, शमनीय प्रकृति के अपराधिक वाद के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन मामलें भी निपटाये जाएंगे। कोई भी व्यक्ति जिनका उपरोक्त प्रकार का वाद, न्यायालय में लंबित है या प्री-लिटिगेशन का मामला है तो वह संबंधित न्यायालय में ड्राप्ट बॉक्स के माध्यम से सुलह समझौता हेतु प्राथर्ना-पत्र प्रस्तुत कर सकता है। वाद ई-लोक अदालत में निस्तारण किया जाएगा।