एलईडी शो के माध्यम से दी नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी

चमोली। विकासखंड के नौटी में आयोजित कार्यक्रम में एलईडी शो के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। साथ ही कार्यक्रम में जनरल फिजीशियन द्वारा लोगों का स्वास्थ्य भी जांचा गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र कर्णप्रयाग और आरोग्यम उत्तराखंड के संयुक्त कार्यक्रम में ग्रामीणों को विभिन्न जानकारियां दी गई। संस्था के बीके राजीव ने कहा कि नशा एक मानसिक कमजोरी है। जिसे स्वयं की आंतरिक शक्तियों की अनुभूति से ठीक किया जा सकता है। कहा कि मैडिटेशन द्वारा केवल हम व्यसन से ही नहीं बच सकते बल्कि समाज के रचनात्मक कार्यों को भी आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में आरोग्यम के जनरल फिजीशियन डा. प्रवीण त्रिवेदी, शिविर प्रभारी भरत टम्टा, फार्मासिस्ट आशीष रावत, एक्सरे टैक्नीशियन सुंधाशु भटट राहुल रावत आदि ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच की। कार्यक्रम में 85 से अधिक ग्रामीणों और बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बीके किरण, अर्पणा, राजीव, नितीश, विनय, राजेश, अमित, अंकुर, कमला आदि मौजूद थे।