अज्ञात ने खंगाला चीफ प्रोग्रामर का घर

 ऋषिकेश।  देहरादून रोड पर अज्ञात ने एक घर को निशाना बनाते हुए कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पता चलने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। चोरों की पहचान को घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के नेशनल जेंडर एंड चाइल्ड सेंटर में चीफ प्रोग्राम अफसर अंजलि सिंह चौहान ने तहरीर दी। बताया कि देहरादून रोड स्थित आवास से कई कीमती सामान चोरी कर लिया गया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक मयंक त्यागी ने बताया कि यह तहरीर ई-मेल के माध्यम से मिली है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया है।


Exit mobile version