लक्कड़ घाट पर सड़क किनारे मिला युवक का शव

ऋषिकेश। मंगलवार सुबह श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के लक्कड़ घाट पर सड़क किनारे एक कार लावारिस हालत में खड़ी मिली। स्थानीय नागरिकों ने जब आस-पास तलाश की तो यहां एक युवक मृत अवस्था में कार से कुछ दूरी पर पड़ा मिला।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक के पास विषाक्त की शीशी भी मिली। उसके मुंह से झाग निकल रहा था।  प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।  पुलिस ने युवक के पास मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान 35 वर्षीय अमित निवासी श्यामपुर के रूप में की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मृतक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पूछताछ में परिवारजनों ने बताया कि अमित की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उस पर कर्ज हो गया था, जिससे वह परेशान था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।


Exit mobile version