हिंडोलाखाल हादसे में एनएच व कंपनी के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज

नई टिहरी। बीते शुक्रवार तडक़े हिंडोलाखाल के समीप खेरागाड़ गांव में एनएच-94 का पुश्ता ढहने से चपेट में आये मकान में दबने से तीन लोगों की मौत के मामले में एनएच के अधिकारियों सहित निर्माणी कंपनी एमजीसीपीएल के कर्मचारियों पर लापरवाही व गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्दनाक घटना को लेकर स्थानीय लोग में भारी रोष था। लगातार कंपनी व एनएच के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे। नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष मनीष उपाध्याय ने बताया कि मामले में पुलिस ने कंपनी के पीएम अमित कुमार , डीपीएम रणजीत सिंह, साइट मैनेजर रोहित सहित एनएच के साइड इंचार्ज कैलाश जोशी व एई सौरव सिंह के खिलाफ आईपीसी की 288 ,304, 427 ,506 व 34 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version