लावारिस हालत में मिले 7 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

ऋषिकेश। उत्तर प्रदेश, सहारनपुर का एक सात वर्षीय बालक भटककर ऋषिकेश पहुंच गया। यहां नटराज चौक पर बालक लावारिस हालत में पुलिस को मिला। पुलिस ने बालक से परिजनों की जानकारी लेकर उन्हें बुलाया। सोमवार को उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि रविवार शाम सात बजे चीता पुलिस दून मार्ग स्थित नटराज चौक पर गश्त कर रही थी। इसी बीच एक सात वर्षीय बालक लावारिस हालत में उन्हें मिला। चीता पुलिस ने बालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहम्मद चांद पुत्र मोहम्मद नौशाद बताया। बालक ने बताया कि वह रसूलपुर थाना फतेहपुर, छुटमलपुर सहारपुर, यूपी का रहना वाला है। उसके पिता ने बस में बैठाकर उसे अकेले रूड़की के लिए रवाना किया था। लेकिन रास्ते में नींद आने के कारण रुड़की में नहीं उतर पाया और ऋषिकेश पहुंच गया। बालक के परिजनों से संपर्क कर ऋषिकेश बुलाया गया। जहां सोमवार को उन्हें बच्चा सौंप दिया गया।