कोरोना एंटीजन टेस्ट लेने वाली “मित्र लैब्स” वाहन को मिली हरी झंडी

कोरोना संक्रमण के प्रकोप से लोगों की सुरक्षा हेतु राज्य सरकार ने अब “मित्र लैब्स” का शुभारंभ किया है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को CM आवास से सचल संक्रमण परीक्षण एवं रिपोर्टिंग कोविड-19 प्रयोगशाला का शुभारंभ किया और इस कोरोना एंटीजन टेस्ट लेने वाली मित्र लैब्स वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह चलती फिरती लैब LAB फिलहाल हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कोरोना सैंपल लेने के साथ ही एंटीजन टेस्ट भी करेगी गौरतलब है कि लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर इसके प्रभाव और दुष्परिणाम से लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने ज्यादा से ज्यादा को भी टेस्ट कराने का निर्णय लिया है लिहाजा अब सरकार की यह पहल है कि लोगों के गांव गलियों और उनके घरों पर यह लैब जाकर टेस्ट करेगी और जागरूक करेगी।