लता जी का जाना बेहद दुखद है: हेमा मालिनी
वह सबसे अलग थीं, उनके जैसा गाना मुश्किल है
मथुरा (आरएनएस)। सिनेस्टार और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते हुए लता जी के साथ चले अपने सफर पर भी प्रकाश डाला और उन फिल्मों और गानों का जिक्र किया जिन फिल्मों में हेमा मालिनी ने अभिनय किया, और जो लता मंगेशकर के गाए गाने उनके उपर फिल्माए गए थे।
हेमा मालिनी ने कहा कि लता मंगेशकर बहुत बडी सख्शियत हैं। इनती बडी कलाकार हैं, सरस्वती जी का पूरा वरदान उनके उपर था। गीत तो इतना अच्छा गाती थीं बात भी करती थीं तो ऐसा लगता है कि कितनी मधुर अवाज है। मैरा सौभाग्य है कि मैंने भी फिल्म इंडस्ट्री में 200 पिच्चर से ज्यादा में काम किया है। इसमें जितने भी हिट पिचर थीं और हिट न होने पर भी कितने गाने मेरे लिए गए हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि ऐसे कलाकार ने जो संगीत और गीत गए उस पर मुझे अभियन करने का मौका मिला। जैसे आप देख सकते हैं खुशबू, किनारा, लेकिन, गुलजार जी के बहुत सारे गाने, मनमोन देसाई की नशीब का गाना मेरे नशीब में तू है कि नहीं, शोले का जब तक है जान ये सभी मेरे बहुत बडे हिट गाने हैं। इसके अलावा नाम गुम जाएगा, और भी किसी भी किस्म का सेड सॉग है। इसके अलावा जॉनी मेरा नाम फिल्म का गाना लता जी का गाया मेरे उपर फिल्माया गया था। उनका जैसा गाना बहुत मुश्किल हैं। वह सबसे अलग थीं। इतने साल वह हमारे साथ रहीं, सब को जाना तो है लेकिन उनका जाना बहुत दुख दायक है।