आसान होगी अब यात्रा, लार्सन एंड टुब्रो को मिला देश की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का ठेका

नयी दिल्ली। निर्माण एवं अभियांत्रिकी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि उसे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के लिये 2,500 करोड़ रुपये तक का एक ठेका मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया, ‘‘एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के भारी असैन्य बुनियादी संरचना कारोबार ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के दो पैकेजों से एक महत्वपूर्ण ठेका हासिल किया है।’’ हालांकि कंपनी ने ठेके की राशि की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उसने इसे महत्वपूर्ण श्रेणी का बताया है। इस श्रेणी के ठेके एक हजार करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये तक के होते हैं। कंपनी ने कहा कि इस ठेके के तहत उसे 28 पुलों की खरीद, निर्माण, संयोजन, पेंट और परिवहन का काम मिला है। बीएसई पर एलएंडटी का शेयर 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,337.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।