19/08/2020
गंगनहर में मिला लापता युवक का शव

रुडकी। लापता युवक का शव गंगनहर में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट चौकी में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बताया कि दीपक पुत्र कुंवरपाल निवासी पटनी जिला सहारनपुर अपने दोस्त राहुल सैनी के साथ धनौरी आया था। दीपक ने अपने दोस्त को बताया था कि वह अपने किसी रिश्तेदार के घर पास के ही गांव में जा रहा है और जल्दी वापस आ जाएगा। दीपक के दोस्त राहुल ने उसका शाम तक इंतजार किया था। दीपक के नहीं लौटने पर राहुल अपने घर वापस आ गया था और दीपक के परिजनों को मामले की जानकरी दी थी। उसी दिन पुलिस को युवक की बाइक धनौरी में नई गंगनहर किनारे खड़ी मिली थी। धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त सिंह खत्री का कहना है कि युवक का शव गंगनहर से मिला है।