लापरवाही बरतने पर सिपाही निलंबित

देहरादून। राजधानी के लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास कार सवार दो बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इस मामले में डोईवाला पुलिस जांच में जुट गई। इधर, युवती के अपहरण की सूचना उच्चाधिकारियों तक देरी से पहुंचने पर एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने कंट्रोल रूम में तैनात सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह पुलिस कन्ट्रोल रुम को सूचना प्राप्त हुई कि स्विफ्ट डिजायर वाहन में सवार 02 लडक़े लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास से एक लडक़ी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गये है। उक्त सूचना के प्राप्त होने के पश्चात कन्ट्रोल रुम में नियुक्त कॉ0 बाबू राम भास्कर द्वारा न ही समय से उक्त सूचना से सम्बन्धित थानों को अवगत कराया गया और ना ही उक्त सूचना समय से उच्चाधिकारीगणों को दी गयी । जिससे समबन्धित थाना क्षेत्रो में संदिग्ध वाहन की चैकिंग प्रारम्भ करने में अनावश्यक विलम्ब हुआ। आरक्षी द्वारा अपने कर्तव्यो के दौरान बरती गयी लापरवाही पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल उक्त आरक्षी को निलम्बित किया गया है। इधर, घटना की सूचना के बाद डोईवाला पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध कार की तलाश शुरू कर दी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version