शॉर्ट सर्किट से स्कूटी में धमाका, लाखों का नुकसान

रुड़की(आरएनएस)।  मकान के ग्राउंड फ्लोर में खड़ी स्कूटी में शॉर्ट सर्किट होने से धमाका हो गया। इसके बाद आग लगने से दो स्कूटी, इनवर्टर, फर्नीचर, दरवाजे और अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। आग ग्राउंड फ्लोर तक ही फैली वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इमली रोड निवासी तालिब ने अपने बहुमंजिले मकान के ग्राउंड फ्लोर में बुधवार रात इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग में लगाई थी। उनका परिवार ऊपरी मंजिल पर बने कमरों में सो रहा था। तड़के चार बजे के आसपास इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग धीरे-धीरे पास में ही खड़ी दूसरी स्कूटी तक पहुंची। आग ने धीरे-धीरे पूरे फ्लोर को अपने आकोश में ले लिया। आधे घंटे बाद स्कूटी की बैटरी में धमाका हो गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version