लंढौर पार्किंग का लोकार्पण, हेरिटेज मार्केट का हुआ शिलान्यास

almora property
almora property

मसूरी। मसूरी नगर पालिका परिषद ने लंढौर में बनी पार्किंग जनता को समर्पित कर दी है। साथ ही लंढौर हेरिटेज मार्केट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहन लाल ने लोकार्पण और शिलान्यास किया। मोहन लाल ने कहा कि लंढौर में पार्किंग स्थल की बड़ी समस्या रही है। पार्किंग बनने से लंढौर के व्यवसाय में तरक्की होगी। वहीं आने वाले समय में लंढौर बाजार को हेरिटेज स्वरूप दिया जाएगा। इससे भी स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा मिलेा। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पार्किंग निर्माण के दौरान कई बाधाएं आईं। पार्किंग निर्माण में सहयोग के लिए सनातन धर्म सभा पर आभार व्यक्त किया। छावनी परिषद को भी इसका फायदा मिलेगा। पार्किंग करने वालों से सामान्य शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंढौर हेरिटेज मार्केट के तहत लंढौर चौक से कुलड़ी चौक तक काम होगा। उन्होंने कहा कि इससे लंढौर में पर्यटन को बढावा मिलेगा। खटटा पानी हेरिटेज वॉक शुरू कराई जाएगी। कुलड़ी पुलिस चौकी को भी हेरिटेज लुक दिया गया है। मैसानिक लॉज में पार्किग का शीघ्र लोकार्पण होगा। वहां बेरोजगारों को दुकानें दी जा रही हैं। लाइब्रेरी में भी जल्द पार्किंग का कार्य शुरू किया जा रहा है। लंढौर सिविल अस्पताल में करीब सात से आठ करोड़ की पार्किंग बननी है।

शेयर करें
Please Share this page as it is