11/01/2024
लंबित भुगतान और जमानत राशि शीघ्र अवमुक्त करने की मांग को लेकर ठेकेदारों का प्रदर्शन

अल्मोड़ा। ठेकेदारों ने लंबित भुगतान और जमानत राशि मुक्त करने की मांग को लेकर गुरुवार को प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शीघ्र भुगतान करने की मांग की। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी के कार्यालय में नहीं मिलते हैं। ठेकेदारों ने कहा कि उन्हें और मजदूरों को आर्थिक दिक्कतें हो रही हैं। प्रदर्शन में अकरम खान, जगदीश चंद्र भट्ट, दीवान आर्य, देवेन्द्र धोनी आदि उपस्थित थे।