लंबे समय से सील कॉलोनियों को किया जाएगा ध्वस्त

हरिद्वार।  धर्मनगरी हरिद्वार में बिल्डरों द्वारा लगातार अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है जिसमें लोगों को मूलभूत सुविधाओं से दो-चार होना पड़ रहा है इसी को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्रवाई के बाद से बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। क्योंकि बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनियां काटी गई थी इसका खामियाजा स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ रहा था। क्योंकि बिल्डर की ओर से वहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी। इसी को देखते हुए हमारे द्वारा अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा रही है। कहा कि अब कुछ कॉलोनियों के नक्शे विकास प्राधिकरण में बनने आने शुरू हुए हैं। जिन कॉलोनियों के नक्शे बनने नहीं आएंगे उन कॉलोनियों को ध्वस्त किया जाएगा।