महिला आयोग ने लिया लालतप्पड़ में महिला की हत्या का संज्ञान

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में बुधवार देर रात महिला का गला दबाकर हत्या के मामले का संज्ञान लेते हुए एसओ डोईवाला से आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एसओ डोईवाला से फोन पर वार्ता की। एसओ डोईवाला ने बताया कि पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी मृतका के बेटे की वर्कशॉप में काम करता था। लालतप्पड़ निवासी कुलदीप कौर(54) पत्नी हरजीत सिंह आंगन में सो रही थी। इसी दौरान तीन लोग आंगन में आ धमके। दो व्यक्तियों ने कुलदीप कौर के पैर दबाए और एक गला दबाने लगा। इसी दौरान उसके बगल में सो रही नातिन बेटी की पुत्री सिमरन जाग गई। वह अपने मामा जगदेव (कुलदीप कौर के पुत्र) को बुलाने के लिए कमरे की ओर दौड़ पड़ी लेकिन जब तक कोई पहुंचता तीनों भाग निकले। भागते आरोपियों पर जगदेव के चाचा हरजिंदर सिंह की भी नजर पड़ी। घटना के बाद परिजन कुलदीप कौर को जौलीग्रांट अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में आयोग अध्यक्ष ने एसओ डोईवाला को शीघ्रता दिखाते हुए तत्काल आरोपियों को ढूंढ कर उनके विरुद्ध कड़ी धाराओं में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि महिला के घर में घुस कर उसकी हत्या करने वाले अत्यंत गम्भीर अपराधी है। ऐसे आरोपियों के हौसले बुलंद ना हो इसके लिए जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version