लालकुआं में ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत, लोको पायलट पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। लालकुआं से आगरा जा रही ट्रेन की टक्कर से एक नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सोमवार रात लगभग 10:30 बजे उस समय हुआ, जब हाथी टांडा के जंगल से घोड़ानाला की ओर जा रहा था। श्मशान घाट के पास पटरी पार करते समय हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि हाथी उछलकर एक झोपड़ी के आगे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। हादसे का स्थान गौला रेंज के अंतर्गत आता है, जो हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में शामिल है।

घटना के तुरंत बाद तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि यह क्षेत्र हाथियों के पारंपरिक आवागमन का मार्ग है, जहां ट्रेनों की गति सीमित रखने के निर्देश हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसे के समय ट्रेन की गति अधिक हो सकती है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

वन विभाग ने इस लापरवाही के लिए ट्रेन चालक के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को हाथी का पोस्टमार्टम कर शव को दफना दिया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version