लक्ष्मेश्वर में पकड़ा गया तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की साँस

अल्मोड़ा। रविवार रात 12:00 बजे आखिरकार वन विभाग के अथक प्रयासों से गैस गोदाम के पास मादा तेंदुए को पकड़ लिया गया। लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुवे का काफी आतंक हो गया था जिस कारण से वन विभाग के सहयोग से यहां पर काफी समय से पिंजरा लगवाया गया था और रविवार रात करीब 12:00 बजे तेंदुवा वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में पकड़ में आ गया। पकड़ी गयी मादा तेंदुवे की उम्र 6 वर्ष बताई जा रही है और इस मादा तेंदुवे के कॉर्बेट के जंगलों में सुरक्षा पूर्वक छोड़ दिया गया। तेंदुए को पकड़ने वाली टीम में वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम, वन दरोगा हरीश बिष्ट और उनकी टीम के किशोर, रोशन, त्रिभुवन उपाध्याय आदि मौजूद रहे। लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह मोनू ने वन विभाग का तेंदुवा पकड़ने पर आभार जताया।