लापरवाही : लक्सर नगर पालिका बोर्ड का प्रस्ताव रजिस्टर गायब, कई तरह के सवाल हो रहे खड़े
हरिद्वार। तमाम खोजबीन के बावजूद भी लक्सर नगर पालिका बोर्ड से गायब प्रस्ताव रजिस्टर नहीं मिल सका है। इस पर पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची है। नगर पालिका बोर्ड का प्रस्ताव रजिस्टर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के पीछे जहां कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं रजिस्टर ना मिलने के कारण विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा आशंका जताई गई थी कि शायद पूर्व में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रहे बलविंदर कुमार रजिस्टर को अपने साथ ले गए होंगे। उन्होंने इस बाबत पूर्व अधिशासी अधिकारी बलविंदर कुमार को पत्र लिखकर प्रस्ताव रजिस्टर वापस किए जाने की मांग की गई थी। जिस पर बलविंदर कुमार ने पत्र का जवाब देते हुए अपने पास रजिस्टर होने से साफ इंकार किया है। उनका कहना है कि बोर्ड प्रस्ताव रजिस्टर नगरपालिका के लिपिक के पास रहता है। उनका स्थानांतरण होने के बाद वह रजिस्टर को अपने साथ क्यों लेकर जाएंगे? अब सवाल उठ रहा हैं कि आखिर रजिस्टर कहां गायब हो गया है, कहीं इसके पीछे एक सोची-समझी साजिश तो नहीं है? नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि नगर पालिका बोर्ड प्रस्ताव रजिस्टर गायब है। रजिस्टर की तलाश की जा रही है, यदि रजिस्टर नहीं मिलता है तो इस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।