29/07/2024
लक्सर में चोरों ने महिला की हत्या करने का किया प्रयास
रुड़की(आरएनएस)। लक्सर में दो चोर एक स्कूल संचालक के घर में घुस गए। वहां मौजूद उनकी पत्नी के विरोध करने पर चोरों ने उनका गला दबाने का प्रयास किया। इस दौरान महिला ने शोर मचाया तो चोर उनके कानों से सोने के कुंडल छीनकर भाग गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों से चोरों को पहचानने में लगी है। लक्सर में बाजार निवासी नरेंद्र अग्रवाल रायसी में स्कूल चलाते हैं। घर पर वे अपनी पत्नी उमा अग्रवाल के साथ रहते हैं। रविवार तड़के वे टहलने निकले थे तभी दो चोरों ने घर का दरवाजा खटखटाया। उमा अग्रवाल के दरवाजा खोलते ही दोनों उन्हें धक्का देखकर भीतर घुस आए। पीड़िता ने विरोध किया तो चोरों ने उनकी चुन्नी से उनका गला दबाने की कोशिश की। तब तक महिला ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया था।