लखपति दीदी कार्यक्रम में सम्मानित होंगी महिलाएं
ऋषिकेश(आरएनएस)। केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना के तहत गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट शामिल होंगे। वह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ न सिर्फ विस्तार से चर्चा करेंगे, बल्कि इसके लाभ से भी अवगत कराएंगे। भाजपा की ऋषिकेश जिला इकाई में इंद्रमणि बड़ोनी चौक स्थित एक वेडिंग प्वांइट में कार्यक्रम रखा है। सुबह करीब 11 बजे लखपति दीदी कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। ऋषिकेश और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के साथ कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। सरकार की योजनाओं से लाभांवित समूहों के अध्यक्षों को इसमें सम्मानित भी किया जाएगा। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम केंद्र और राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भी कार्यक्रम में शिकरत करने की संभावना है। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।