
देहरादून। लाखों रुपये की स्मैक के साथ आईएसबीटी चौकी पुलिस ने बरेली का तस्कर गिरफ्तार किया है। वह बरेली से यहां सप्लाई के लिए स्मैक लेकर पहुंचा था। उससे पुलिस ने 113.70 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आईएसबीटी चौकी इंचार्ज संजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार रात आईएसबीटी के प्रवेश गेट पर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान लंगड़ाते हुए आया एक आरोपी पुलिस को देखकर वापस भागने की कोशिश करने लगा। उसे घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया। मौके पर सीओ सिटी भाष्कर लाल साह को बुलाकर उनकी मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई। इस दौरान उसकी काली जैकेट की एक जेब से स्मैक और दूसरी जेब से इलेक्ट्रिक तराजू मिला। स्मैक मिलने पर पुलिस आरोपी को चौकी लेकर पहुंची। वहां मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की। इस दौरान पता लगा कि वह बरेली से कुछ लोगों को स्मैक की डिलीवरी देने पहुंचा था। जिन लोगों को डिलीवरी देने थी, उनसे वह सोशल साइट के जरिए संपर्क में था। उससे स्मैक खरीदने के लिए संपर्क करने वालों का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी का मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उससे अन्य नशा तस्करों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।