ढाबे से 35 किलो गोमांस बरामद, ढाबा स्वामी गिरफ्तार
हरिद्वार(आरएनएस)। बहादराबाद पुलिस ने एक ढाबे से 35 किलो गोमांस बरामद कर ढाबा स्वामी को दबोच लिया। गोमांस उपलब्ध कराने के दो आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसओ बहादराबाद नरेश राठौड़ ने बताया कि रविवार देररात मरगुबपुर गांव के एक ढाबे में गोमांस परोसने की सूचना मिली थी। शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम ने ढाबे में छापा मारा। तलाशी लेने पर फ्रिज के अंदर से करीब 35 किलो गोमांस बरामद हुआ। पूछताछ में ढाबा स्वामी ईनाम ने कबूला कि गोमांस उसने तीन दिन पहले गुलशेर और मुंतजीर से खरीदा था। बताया कि गोकशी कर दोनों उसे मांस उपलब्ध कराते हैं। एसओ ने बताया कि पशु चिकित्साधिकारी को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टया गोमांस होने की बात सामने आई है। सैंपल को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जबकि बाकी मांस को नष्ट कर दिया गया। बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।