
कोटद्वार(आरएनएस)। तीन लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक साइबर ठग को पुलिस की साइबर सेल टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार को कोतवाली इंस्पेक्टर रमेश तनवर ने बताया कि स्थानीय निवासी विनोद कुमार बहुगुणा ने कुछ दिन पूर्व कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बैंक के नाम से एक विज्ञापन आया, जिसमें बैंक संबंधी सूचनाएं प्राप्त करने का दावा किया गया था। इस लिंक को वास्तविक समझते हुए उन्होंने उस पर क्लिक कर दिया। उसके बाद लिंक के माध्यम से संपर्क करने वाले व्यक्ति ने खाते से संबंधित सामान्य जानकारी मांगी, उन्होंने गलती से जानकारी भी साझा कर दी। इसके बाद उनके खाते से तीन लाख पद्रह हजार रुपये की धनराशि ऑनलाइन कट गई। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सर्विलेंस और डिजिटल ट्रेसिंग के माध्यम से साइबर ठग की पहचान की और उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवम शर्मा, पुत्र दिनेश कुमार शर्मा, निवासी खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताया। गिरफ्तारशुदा आरोपी को वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।