लकड़ी लेने जंगल गई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बागेश्वर। डंगोली पुलिस चौकी के अंतर्गत लकड़ी लेने जंगल गई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला का शव जखेड़ा जाने वाली सड़क के कलमट के नीचे मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतका अपने मायके में रहती थी। उसके बच्चे नहीं हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नौगांव निवासी आनुली देवी (55) पुत्री दुलप सिंह शनिवार को लकड़ी लेने जंगल गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों और ग्रामीण उसकी ढूंढखोज में जंगल गए। उन्होंने देर रात तक खोजबीन की, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। रविवार को फिर ग्रामीण महिला की खोज में जंगल गए। काफी खोजबीन के बाद जखेड़ा को जाने वाली सड़क के कलमठ के नीचे शव मिला। ग्रामीण महिला के शव को घर ले आए और इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने कहा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मामले में किसी ने भी कोई तहरीर नहीं सौंपी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण भी स्पष्ट हो जाएगा।