लकड़ी आपूर्ति देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी

रुद्रपुर। स्थानीय फर्म संचालक ने असम की दो फर्मों पर खैर की लकड़ी आपूर्ति देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर, पुलिस ने असम की दो फर्म संचालकों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप था झांसा देकर आरोपियों ने अलग-अलग तिथियों में लाखों रुपये की रकम का भुगतान करवा लिया और वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी वार्ड चौदह निवासी सतीश बत्रा ने कहा सिविल लाइन में उसकी पत्नी की साक्षी ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। जो वैध इमारती और अन्य प्रकार की व्यावसायिक लकडिय़ों की खरीद-फरोख्त का काम करती है। उन्होंने कहा वर्ष 2019 को उनकी फर्म से असम की नारंग गुवाहाटी कामरुप और ब्रैस काली मंदिर नाम के फर्म संचालकों ने संपर्क किया। असम से वैद्य लकडिय़ों का कारोबार कर बड़ी कंपनियों को सप्लाई करने की बात कही। कहा फर्मों के संचालक सुमन कर और जानमोनी गोगाई निवासी वार्ड-दो नोवोकोईटा रामगढ़ जिला जिगखोंग डिबरुगढ़ डिबुगढ़ असम ने 30 मार्च 2020 तक 2500 कुंतल खैर की लकड़ी की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया था। प्रत्येक माह दो से तीन ट्रक की आपूर्ति देने के नाम फर्म संचालकों ने अलग-अलग तिथियों में 32.40 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था। कई दिन बीत जाने के बाद जब लकड़ी की आपूर्ति नहीं हुई तो उन्होंने फर्म संचालकों से संपर्क किया। इस पर आरोपियों ने रकम वापस नहीं करने और पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही स्थानीय एजेंट के माध्यम से भी धमकी दिलवाई। इधर, शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों फर्म संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।