लगातार बारिश से ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर

ऋषिकेश। बीती शनिवार शाम से रविवार की सुबह तक 16 घंटों की लगातार बारिश के चलते ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्र के सभी नदी नालों में भारी उफान आ गया। चंद्रभागा नदी सहित श्यामपुर क्षेत्र की ग्वेला तथा बंगाला नाले में बारिश के बाद उफान आ गया है। तीर्थनगरी ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में बीते रोज शाम पांच बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी। पूरी रात जारी रही बारिश रविवार सुबह नौ बजे कुछ धीमी पड़ी। भारी बारिश के चलते ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो गया। दून घाटी की ओर अधिक बारिश के चलते यहां से निकलकर गंगा में मिलने वाली लगभग सभी नदियां व बरसाती नालों में पानी आ गया है। देहरादून व टिहरी जनपद की सीमा पर बहने वाली चंद्रभागा नदी में भी उफान आ गया। यहां चंद्रभागा नदी के तट पर बसी चंद्रभागा, मायाकुंड तथा चंद्रेश्वर नगर बस्ती में प्रशासन ने अलर्ट कर दिया है। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। चंद्रभागा नदी में बायपास मार्ग बस गढ़वाल ट्रक ओनर्स का कार्यालय स्थित है। यहां चंद्रभागा नदी में बड़ी संख्या में ट्रक तथा अन्य मालवाहक वाहनों की पार्किंग की जाती है। चंद्रभागा के जलस्तर बढऩे से यहां पर कई वाहन पानी में फंस गए हैं, जिन्हें बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि देर रात नदी में पानी बढऩे की आशंका को देखते हुए अधिकांश वाहन चालकों ने अपने वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया था। वही श्यामपुर क्षेत्र में ग्वेला तथा बंगाला नालों में भी खासा उफान आ गया है।

 


Exit mobile version