लड़की को बचाने नदी में कूदे व्यक्ति की डूबने से मौत

देहरादून। पानी में बह रही लड़की को बचाने के लिए एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी, ग्रामीणों के प्रयास से बह रही लड़की को तो सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन उसे बचाने के लिए नदी में कूदे व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची SDRF की टुकड़ी ने व्यक्ति के शव को बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज छिद्दरवाला के पास सौंग नदी में महाराष्ट्र से कैंपिंग के लिए एक ग्रुप आया हुआ था इस ग्रुप में शामिल महाराष्ट्र के रहने वाले 48 वर्षीय सुल्तान अपने इसी ग्रुप की लड़की के साथ नदी के किनारे घूम रहे थे। घूमते समय लड़की का पैर फिसलने से वह नदी में बहने लगी जिसे बचाने के लिए सुल्तान ने नदी में छलांग लगा दी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा प्रयास कर इस लड़की को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन पानी में डूबने के कारण सुल्तान की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी पुलिस चौकी छिद्दरवाला के द्वारा राज्य आपदा प्रतिवादन बल को दी गई इसके बाद पोस्ट ढ़ालवाला से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश तोमर रेस्क्यू टीम और उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस रेस्क्यू टीम के द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसके फलस्वरूप घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर आगे नेपाली फार्म के पास उस व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक सुल्तान का शव पुलिस को सौंप दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version