लडभड़ोल क्षेत्र की 36 करोड़ की पानी की स्कीम का जल्द होगा लोकार्पण-महेन्द्र सिंह ठाकुर
जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र के अंतर्गत लडभड़ोल क्षेत्र के लिए 36 करोड़ रूपये की पेयजल योजना का कार्य अंतिम चरण में है तथा जल्द ही मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर इस योजना का लोकार्पण करेंगे। साथ ही नेरी लांगणा क्षेत्र व आसपास के विभिन्न गांवों के लिए भी 30 करोड़ रूपये की एक नई पेयजल योजना निर्मित की जाएगी जिसका शिलान्यास भी सीएम जय राम ठाकुर जल्द करेंगे। यह बात महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोगों की जन समस्याएं सुनने के दौरान स्थानीय लोगों को बताई। इस दौरान उन्होने जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान नेरी लांगणा, खड़ीहार, तुलाह, खद्दर, लडभड़ोल, ममाण-बनांदर, रोपड़ी, मतेहड़, बाग, गोलवां, चौंतड़ा, जोगिन्दर नगर इत्यादि क्षेत्रों में लोगों की जन समस्याएं सुनी तथा अधिकत्तर का मौके पर निपटारा कर दिया तथा लंबित मामलों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी जायजा लिया तथा अधिकारियों को समयबद्ध इन्हे पूरा करने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा, पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जंबाल भी मौजूद रहे।
इस बीच उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में पेयजल के साथ-साथ सिंचाई की करोड़ों रूपये की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। लडभड़ोल क्षेत्र के लिए 66 करोड़ रूपये जबकि चौंतड़ा क्षेत्र के लिए 75 करोड़ रूपये की नई सिंचाई योजनाएं निर्मित की जाएंगी जबकि कोठी पत्तन पर 25 करोड़ रूपये की लागत से एक नया पुल निर्मित किया जाएगा। कोठी पतन पर नया पुल निर्मित हो जाने से इस क्षेत्र के साथ-साथ धर्मपुर क्षेत्र के बीच आवागमन सुगम होगा तथा लोगों के समय की भी बचत होगी। उन्होने बताया कि इन सभी विकास परियोजनाओं का मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर जल्द शिलान्यास करेंगे। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र के लिए अटल आदर्श विद्यालय स्थापना का भी जल्द शिलान्यास करवाया जाएगा।
उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट के चलते विकास के कार्य जरूर प्रभावित हुए हैं लेकिन मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में न केवल कोरोना महामरी से लड़ाई लड़ी जा रही है बल्कि विकास कार्य प्रभावित न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होने बताया कि एशियन विकास बैंक के माध्यम से प्रदेश को जलशक्ति विभाग के माध्यम से लगभग एक हजार करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं को लाया है। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत भी लोगों को समुचित पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
शिवा प्रोजैक्ट के साथ जुडक़र किसान अपनी आर्थिकी को बनाएं मजबूत
जलशक्ति एवं बागवानी मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल शिवा (सब-ट्रापिकल हार्टिकल्चर एंड वेल्यु एडिडशन) प्रोजैक्ट की शुरूआत की गई है। इस प्रोजैक्ट के माध्यम से जहां प्रदेश के सात जिलों के किसानों को बागवानी के साथ जोड़ा जा रहा है तो वहीं बागवानी मजबूत आर्थिकी का एक अहम आधार बने इस दिशा में भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने प्रदेश के साथ-साथ जोगिन्दर नगर क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा किसानों से इस प्रोजैक्ट के साथ जुडऩे का आहवान किया है ताकि उनके घर में ही स्वरोजगार से न केवल रोजगार सृजित हो सके बल्कि उनकी आर्थिकी को भी बल दिया जा सके।
उन्होने कहा कि एचपी शिवा प्रोजैक्ट के तहत जहां किसानों व बागवानों को उच्च किस्म के फलदार पौधे सरकार द्वारा मुहैया करवाए जा रहे हैं तो वहीं सिंचाई सुविधा, बाडबंदी का भी प्रावधान किया गया है। एचपी शिवा प्रोजैक्ट प्रदेश विशेषकर निचले हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार का अहम कदम साबित होगा। इससे न केवल उन्हे घर में ही रोजगार की सुविधा मिलेगी बल्कि उनकी आर्थिकी में भी व्यापक बदलाव लाने में अहम कड़ी साबित होगा। उन्होने किसानों से पारंपरिक खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर बागवानी की आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर भी बल दिया।
आजादी के बाद पेयजल उपलब्ध करवाने को कथौण पंचायत वासियों ने सीएम व मंत्री को कहा थैंक्स
आजादी के बाद पहली बार पेयजल सुविधा मिलने पर कथौण पंचायत के विभिन्न गांवों घुर्स-बल्हड़ा इत्यादि गांव वासियों ने स्थानीय पंचायत प्रधान मधु देवी की अगुवाई मेंं जलशक्ति मंत्री का पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। स्थानीय वासियों का कहना है कि 70 वर्षों के बाद यहां के लोगों की पेयजल समस्या का समाधान हुआ है इसके लिए वे मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का विशेष आभार व्यक्त करते हैं।
पीहड़ पटवार भवन को 12 लाख रूपये, चुल्ला व तुल्लाह को मिलेगें 50-50 हजार लीटर के नए टैंक
इस बीच विभिन्न गांवों में जन समस्याएं सुनते हुए उन्होने पीहड पटवार भवन निर्माण के लिए 12 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा भी की। साथ ही तुल्लाह व चुल्ला गांवों की पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए 50-50 हजार लीटर के दो नये वाटर टैंक निर्मित करने का भी ऐलान किया। इसके अलावा रोपडू गांव में भी 50 हजार लीटर का वाटर टैंक बनाया जाएगा। साथ ही खोहर गांव के संपर्क मार्ग को पूरा करने तथा नौणा-रक्तल संपर्क मार्ग निर्माण के लिए मुख्य मंत्री ग्राम सडक़ योजना के माध्यम से धनराशि मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।
सनहाली-गुलाणा वाटर टैंक लीकेज मामले की जांच व चुल्ला गांव में नल लगाने के दिये निर्देश
जलशक्ति मंत्री ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर सनहाली-गुलाणा वाटर टैंक लीकेज मामले की विभागीय अधिकारियों को जल्द जांच करने के निर्देश दिये। इस कार्य में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बीच चुल्ला गांव वासियों की नल लगाने की मांग पर उन्होने विभागीय अधिकारियों को जल्द पानी के नल लगाने के निर्देश दिये। साथ ही झुलगण गांव के लिए सवा ईंच की एक नई पेयजल पाईप बिछाने के भी निर्देश दिये।
कोरोना संक्रमण से बचाव को लोग बरतें पूरी एहतियात
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी एहतियात बरतनें का आहवान किया है। उन्होने पर्याप्त सामाजिक दूरी के साथ-साथ फेस मास्क का प्रयोग करने तथा बािर-बार हाथों को साबुन से धोने की सलाह भी दी। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना का भी आहवान किया।
इससे पहले विधायक प्रकाश राणा ने जलशक्ति मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद एवं ठाकुर महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र का निरन्तर विकास जारी है। भले की वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विकास कार्यों की रफतार जरूर कम हुई है लेकिन सभी विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रयास जारी हैं। उन्होने जोगिन्दर नगर में हुए विकास कार्यों बारे भी विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर विधायक प्रकाश राणा के अतिरिक्त पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जंबाल, महामंत्री अजय सकलानी, विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता, महिला मंडलों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहे।