लैब टेक्नीशियन भर्ती का प्रस्ताव जल्द तैयार होगा

देहरादून(आरएनएस)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में खाली चल रहे लैब टेक्नीशियन के पदों को भरने के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग इन पदों को वर्षवार मैरिट से भरेगा। शनिवार को डिग्रीधारी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट संघ के प्रतिनिधि मंडल ने यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने टैक्नीशियन भर्ती वरिष्ठता से करने की घोषणा का स्वागत करते हुए मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब सरकार जल्द इस भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करे। बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि आईपीएचएस मानकों के लिए अस्पतालों में 977 पद खाली हैं। ऐसे में जल्द इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाए। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विभाग में खाली चल रहे सभी पदों को भरा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री से मिलने वालों में संघ के अध्यक्ष आशीष खाली, महासचिव मयंक राणा, उपाध्यक्ष रणवीर बिष्ट, अमित कांत भट्ट, आशुतोष मलासी, प्रदीप रावत, धनबीर बगियाल,कमलेश, राजमोहन सहित अनेक बेरोजगार मौजूद रहे।