लापता व्यक्ति का शव पिकअप में मिला

देहरादून। आईटी पार्क स्थित शराब के गोदाम में पहुंची यूटीलिटी में एक शव मिला। मृतक की शिनाख्त नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से लापता 34 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि आईटी पार्क के पास शराब के एफएल टू गोदाम के अंदर एक पिकअप वाहन में शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर वाहन चालक धनवीर निवासी बहेलिया बस्ती निरंजनपुर से पूछताछ की गई। उसने बताया कि दो फरवरी को शाम सात बजे प्रिंस चौक स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के पास गाड़ी को खड़ा किया था। माल लोड करने के लिए शुक्रवार सुबह एफएल टू गोदाम पहुंचा। शराब लोड करने को पिकअप का पिछला डाला खोला तो उसमें एक शव मिला। शव की शिनाख्त गिरीश चंद्र पंत (34) पुत्र ललिता प्रसाद निवासी हेमंती नंदन बहुगुणा कॉलोनी, अजबपुर थाना नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई। नेहरू कॉलोनी थाने में संपर्क करने पर पता लगा कि उसकी दो दिन पहले से गुमशुदगी दर्ज है। मौके पर फील्ड यूनिट बुलाकर साक्ष्य लिए गए। इसके बाद शव का पंचनामा हुआ।