
हरिद्वार। पांच लाख रुपये के लालच में सुपरवाइजर को गंगनहर में धक्का देने के बाद लापता हुए युवक की तलाश में पुलिस ने रविवार को 10 घंटे सर्च अभियान चलाया। इसके बावजूद सुपरवाइजर का शव नहीं मिल सका। उधर पुलिस पहले ही सुपरवाइजर की हत्या के एक आरोपी को जेल भेज चुकी है। जबकि रविवार को दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दी। नौ दिसंबर को रावली महदूद सिडकुल निवासी समीना ने अपने पति शकील अहमद 28 की गुमशुदगी सिडकुल थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सलेमपुर रानीपुर निवासी आसिफ पुत्र वकील को गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि आसिफ ने अपने दोस्त सुहेल पुत्र अब्दुल उर्फ चीफ निवासी लंढौरा के साथ मिलकर शकील को मंगलौर से गंगनहर में धक्का दिया था। पुलिस ने दोनों दोस्तों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मुख्य आरोपी आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन सुहेल का कुछ पता नहीं चल सका था। रविवार को जल पुलिस के साथ सिडकुल पुलिस ने शकील की तलाश में अभियान चलाया था। लेकिन उसका शव नहीं मिल सका था। एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।