लापता प्रेमी युगल के कंकाल गुफा से बरामद

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के पैठाणी थाना के एक प्रेमी युगल के कंकाल एक गुफा से बरामद हुये हैं। दोनों के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई पुलिस रिपोर्ट पंजीकृत नहीं कराई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पी रेणुका देवी ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र पैठाणी के तरपाली सैंण में गांव से करीब ढाई किमी दूर जंगल की एक गुफा में दो कंकाल मिले। जिनकी पहचान दो माह पूर्व लापता हुए सुनील पुत्र सोबत सिंह निवासी तरपालीसैंण व लक्ष्मी पुत्री गुलाब सिंह निवासी छत्तर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने कपड़ों और जूते-चप्पल से इनकी पहचान की है।
बताया जाता हैं कि सुनील और लक्ष्मी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते 28 जनवरी को सुनील के परिजन रिश्ते के लिए लक्ष्मी के घर गए थे लेकिन लक्ष्मी के घर वालों ने रिश्ते से इंकार कर दिया था। इसी दिन शाम को दोनों घर से लापता हो गए थे। किसी भी परिजन ने इनके लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। एसएसपी ने बताया कि कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। आवश्यकता पडऩे पर डीएनए परीक्षण भी किया जाएगा।


error: Share this page as it is...!!!!