लापता किशोरी बरामद, अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिछले आठ दिनों से लापता किशोरी को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने सोनिया विहार दिल्ली से बरामद कर लिया है। किशोरी के अपहरण के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म व पोक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
बारह अक्टूबर को एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 11 अक्टूबर की सुबह को उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक मोहित कुमार पुत्र पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी शाजहांपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर यूपी बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। सीसीटीवी खंगालने के साथ ही पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन ट्रेस करने में लगी रही। 19 अक्टूबर को पुलिस ने किशोरी को सोनिया विहार दिल्ली से आरोपी के साथ बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार किया। एसएसआई विनोद राणा ने बताया कि किशोरी के बयानों के बाद किशोरी के साथ दुराचार की पुष्टी होने पर आरोपी के खिलाफ दुराचार व पोक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।