लापता किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। दो माह से लापता किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 363,366, 376 आईपीसी व पॉक्सो की बढ़ोतरी की गई है। झनकईया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 13 अप्रैल को पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसकी नाबालिक भतीजी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिस पर पुलिस ने धारा 365 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और लापता किशोरी की तलाश व बरामदगी के लिए एक टीम गठन किया गया। उपनिरीक्षक मनोज देव ने मामले की जांच करते हुए लापता किशोरी को (कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर) गाजियाबाद उत्तर प्रदेश नगला चरण दास वाली गली के सामने से 23 जून को आरोपी सुनील कुमार पुत्र सुग्रीव कुमार निवासी इब्राहिम कालोनी लखीमपुर खीरी(उत्तर प्रदेश) के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पीड़िता के बयानों पर आरोपी के खिलाफ धारा 363,366, 376 आईपीसी व पॉक्सो की बढ़ोतरी की गई है। थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

error: Share this page as it is...!!!!