03/04/2022
लापता किशोरी अलीगढ़ से बरामद
ऋषिकेश। परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने अलीगढ़ से बरामद किया है। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कोतवाल रवि सैनी के मुताबिक ऋषिकेश निवासी एक पिता ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से चली गई है। आस पड़ोस वालों से पूछताछ की, लेकिन पता नहीं चल पाया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से किशोरी तक पहुंचने का प्रयास किया। इस दौरान उसकी लोकेशन अलीगढ़, उत्तरप्रदेश में मिली। किशोरी को पुलिस सकुशल ऋषिकेश लेकर आई। यहां उसने पुलिस को बताया कि परिजनों की डांट से नाराज होकर घर छोड़ दिया था।