27/02/2024
लापता किशोर का शव गन्ने के खेत से बरामद
रुड़की(आरएनएस)। कुछ दिनों से लापता किशोर का शव गांव के पास गन्ने के खेत में बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस के अनुसार 13 वर्षीय कार्तिक निवासी लखनोता जनपद सहारनपुर हाल निवासी खुब्बनपुर पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।