लापता चल रहे रिटायर्ड फौजी को परिजनों को सौंपा

विकासनगर। सेलाकुई क्षेत्र पिछले बारह दिनों से लापता सेवानिवृत फौजी को आखिरकार पुलिस ने सकुशल बरामद कर दिया है। सेवानिवृत फौजी मानसिक रूप से बीमार है और अचानक लापता हो गए थे। पुलिस ने पूर्व फौजी को परिजनों को सौंप दिया। दस जुलाई को निगम रोड सेलाकुई निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नौ जुलाई को उनके पति पूर्व फौजी मोहन सिंह लापता हो गए थे। वह मानसिक रूप से बीमार हैं। बताया कि वह पति को चमोली से सेलाकुई ला रहे थे। सेलाकुई में जैसे ही वह गाड़ी से उतरे उसके बाद से पति लापता हो गये। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मोहन सिंह की तलाश शुरू की। 21 जुलाई 2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक मोहन सिंह कैंचीवाला क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस ने मोहन सिंह को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


Exit mobile version