क्वानू के पास पलटी रोडवेज की बस, बड़ा हादसा टला

विकासनगर। हरिपुर-कोटी-मीनस मार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। इस मार्ग पर क्वानू के पास यात्रियों से भरी रोडवेज की बस अचानक पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। चालक समेत एक अन्य यात्री को हल्की चोट आई, जिन्हें पीएचसी क्वानू में मरहम पट्टी करने के बाद छुट्टी दे दी गई। चालक की सूझ बूझ से सभी यात्री सुरक्षित बच गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस हरिद्वार से शिमला जा रही थी। बस में चालीस यात्री सवार थे। कालसी से करीब चालीस किमी दूर क्वानू के पास सुबह नौ बजे बस अचानक सड़क पर पलट गई। बस के पलटने का कारण पट्टे टूटना बताया जा रहा है। चालक ने सूझ बूझ दिखाते हुए बस को खाई की तरफ पलटने से बचा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि बस चालक सुनील कुमार निवासी चौपाल हिमाचल प्रदेश और दिलशान निवासी सहारनपुर को हल्की चोट आई, जिन्हें पीएचसी क्वानू में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीण बलबीर सिंह चौहान, दीवान सिंह, मातबर सिंह, बलबीर सिंह, आंदन सिंह, लाल सिंह ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक रोशन लाल वर्मा ने बताया कि चालक, परिचालक समेत बस में सवार सभी चालीस यात्री सुरक्षित हैं, जिन्हें अन्य वाहनों से शिमला के लिए रवाना कर दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version