कुंए में गिरने से युवक की मौत

ऋषिकेश। मारखम ग्रांट के बुल्लावाला गांव में एक युवक के कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात्रि अरुण (21) पुत्र धर्म सिंह पास ही कुएं में गिर गया। उसके परिजनों को इस बात का पता नहीं चला और उन्होंने रात्रि में उसकी खोजबीन की। सुबह युवक कुएं में पड़ा मिला। जानकारी मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। डोईवाला कोतवाली के एसएसआई राज बिक्रम पंवार ने बताया कि मृतक युवक मानसिक रूप से बीमार था।