कुश्ती पहलवान लाभांशु ने जीता भारत केसरी का खिताब

ऋषिकेश। ऋषिकेश के युवा कुश्ती पहलवान लाभांशु शर्मा को भारत केसरी का खिताब मिला है। उन्हें यह अवार्ड मदुरई शहर में स्पोर्ट्स एसोसिएशन तमिलनाडु ने दिया है। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि बीते रोज स्पोर्ट्स एसोसिएशन तमिलनाडु के तत्वावधान में मदुरई शहर में दो दिवसीय भारत केसरी कुश्ती दंगल 2021 आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ऋषिकेश के लाभांशु शर्मा तमिलनाडु के पहलवान एस राधाकृष्णन को चित कर विजेता बने। डॉ. राजे नेगी ने बताया कि लाभांशु इससे पहले भी कुश्ती में अपना लोहा मनवा चुके हैं और राज्य स्तर पर 15 स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय स्तर पर 10 पदक और इंटरनेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में भी दो स्वर्ण पदक और 1 सिल्वर पदक जीत चुके हैं। उत्तराखंड कुश्ती संघ के सीनियर कोच एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित पवन कुमार ने लाभांशु की जीत पर खुशी जाहिर की। बताया कि उत्तराखंड का पहलवान अभी तक भारत केसरी का खिताब नहीं जीत पाया था। लाभांशु ने नया कीर्तिमान बनाया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version