सरकार अतिक्रमण मामले पर जल्द ले निर्णय, अन्यथा होगा बड़ा जन आन्दोलन: कुंजवाल
अल्मोड़ा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लमगड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक आम बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मनोज रावत द्वारा की गई। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की भी उपस्थित रहे। बैठक में कई सुझाव भी दिए गये। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगभग प्रदेश में 7 वर्ष भाजपा को लगातार राज करते हुए हो गए हैं इस पूरी अवधि में विकास पूर्ण रूप से ठप है। महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है।भाजपा के नेता केवल पैसे बनाने में लगे हैं। उसका प्रमाण उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले से स्पष्ट हो गया है। तमाम सरकारी नियम कानूनों को तोड़कर के अपने हित के लिए टेंडरों को अपने पक्ष में कर रहे हैं। जो टिप्पणी कोर्ट ने जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा को लेकर की है वो भाजपा के असली चेहरे को उजागर करती है। सारे कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि जितना भ्रष्टाचार इस समय प्रदेश में हो रहा है तथा विभिन्न प्रकार के छोटे काम जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, कन्याधन और कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना बहुत ही जटिल बना दिया गया है। गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर के काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में संगठन जिसको भी चुनाव में अधिकृत करता है उसके विरुद्ध किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। कार्यकर्ताओं एवं नेता को व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि पार्टी के लिए काम करना जरूरी है। कुंजवाल ने ब्लॉक अध्यक्षों, न्याय पंचायत अध्यक्षों से भी जोर देकर कहा कि उनका सबसे बड़ा दायित्व है कि संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी सहयोगी टीम खड़ा करें और भाजपा की गलत नीतियों का जमकर विरोध करें। कुंजवाल ने अतिक्रमण चिन्हीकरण वाले विषय पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि अतिक्रमण को लेकर राज्य सरकार गरीब लोगों के ऊपर जो कर ढा रही है उससे यह साबित हो गया कि भाजपा सरकार गरीबों की बिल्कुल भी हितैषी नहीं है। भाजपा सरकार जन विरोधी है नहीं तो क्या कारण है कि लोगों की जिंदगी भर की कमाई, पूर्वजों से चले आ रहे उन स्थानों पर दुकान से रोजगार कर रहे लोगों की सरकार कोई चिंता नहीं कर रही है। सरकार इस पर जल्दी से निर्णय ले अन्यथा बहुत बड़े जन आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज रावत, जिला मंत्री दीवान सतवाल, पीसीसी सदस्य गोपाल चौहान, न्याय पंचायत अध्यक्षों में हेम कुमार, पूरन पांडे, राजेंद्र बिलवाल, धन सिंह फर्तयाल, पान सिंह बोरा, धन सिंह बोरा, सोहन सिंह, मोहन नगरकोटी, रमेश शाह, राधा कृष्ण थुवाल, दीपक मलाड़ा सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।