
हरिद्वार(आरएनएस)। कुंभ क्षेत्र में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। हिंदूवादी नेताओं और तीर्थ पुरोहितों ने रविवार को प्रेसवार्ता में कुंभ क्षेत्र को हिंदू क्षेत्र घोषित करने की मांग रखी। श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि यदि कुंभ के लिए इतनी बड़ी योजनाएं बन रही हैं तो यह भी होना चाहिए कि कुंभ क्षेत्र और गंगाघाट में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित हो। उन्होंने कहा कि जब बायलॉज बने थे, तब आबादी कम थी, अब क्षेत्र और आबादी दोनों का विस्तार हो चुका है। सोशल मीडिया के माध्यम से गलत संदेश फैलाए जा रहे हैं, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करना जरूरी है। तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सबको आगे आना होगा। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का उल्लेख करते हुए धर्म और समाज की रक्षा को सबका कर्तव्य बताया। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, विकास प्रधान, प्रणव सिखौला सहित कई लोग शामिल रहे।

