
नैनीताल(आरएनएस)। कुमाऊं विश्वविद्यालय में इस बार स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में तय सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। स्थिति यह है कि विवि प्रशासन को चौथी बार प्रवेश पोर्टल खोलना पड़ा। आखिरी समय तक विश्वविद्यालय प्रशासन सीटें भरने के प्रयास में जुटा रहा, ताकि कोई सीट खाली न रह जाए। विवि ने निर्धारित समय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा था, मगर अपेक्षित संख्या में आवेदन नहीं मिले। इस पर कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि इच्छुक छात्रों को अंतिम मौका देते हुए पोर्टल तीन दिन के लिए फिर खोला गया। इस अवधि में कई विद्यार्थियों ने आवेदन किया, लेकिन फिर भी कुछ सीटें खाली रह गईं। उधर, एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक विवि में 14 नवंबर से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होनी हैं। ऐसे में नव प्रवेशित छात्रों के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती होगी कि प्रवेश के तुरंत बाद परीक्षा में सफल होना। देर से दाखिला लेने वाले छात्रों के पास पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए सीमित समय है। विवि प्रशासन का कहना है कि देरी का असर शैक्षणिक गतिविधियों पर न पड़े, इसके लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नव प्रवेशित छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं और सहायता सत्र आयोजित करें, ताकि विद्यार्थी आगामी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी कर सकें।





